By Aajtak.in

01 July 2023

Jokes In Hindi

गर्लफ्रेंड की ऑयली स्किन को देख बॉयफ्रेंड ने कही ऐसी बात, जानकर छूट जाएगी हंसी

गर्लफ्रेंड- सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है. बताइए ना, मैं क्या लगाऊं? बॉयफ्रेंड- ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगा. फिर बॉयफ्रेंड की हुई जोरदार कुटाई.

टीटी ने मौंटी को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया. टीटी- टिकट दिखाओ. मौंटी- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं.  टीटी- क्या सबूत है?  मौंटी- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है.

टप्पू अपनी बीमार दादी को मोहल्ले के डॉक्टर के पास दिखाने ले गया. डॉक्टर - मुंह खोलो दादी. दादी - तुम्हारी बीवी रोज शाम को तुम्हारे पड़ोसी से मिलती है. बस इससे ज्यादा मेरा मुंह मत खुलवाना.

पत्नी - जान, क्या तुम मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो? पति - नहीं बेबी... कुछ और बताओ! मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं. पत्नी - क्या तुम्हारा व्हाट्सएप चेक कर सकती हूं? पति - कहां है वो शेर, जिसके बारे में तुम बात कर रही थी.

टिल्लू ने पिल्लू को थप्पड़ मार दिया. पिल्लू- ये तूने मजाक में मारा या सच में मारा? पिल्लू- सच में मारा. टिल्लू तो ठीक है, मुझे मजाक बिल्कुल भी पसंद नहीं है.