By Aajtak.in

31 May 2023

Jokes In Hindi

टीचर ने पूछा- जिसको सुनाई नहीं देता उसको क्या कहेंगे? छात्र ने दिया मजेदार जवाब

टीचर- जिसको सुनाई नहीं देता उसको क्या कहेंगे ? छात्र- कुछ भी कह दो... उसको कौन सा सुनाई देगा...

गर्लफ्रेंड- मेरे पापा ने कहा है कि अगर मैं फेल हो गई तो मेरी शादी किसी रिक्शावाले से करा देंगे. बॉयफ्रेंड- अरे वाह... मेरे पापा ने कहा है कि अगर मैं फेल हुआ तो मुझे रिक्शा खरीद देंगे.

जज- आपको अपनी सफाई में क्या कहना है ? महिला- अब मैं क्या बोलूं...मेरे यहां तो सफाई नौकरानी करती है ,इस बारे में वही बता सकती है...

बच्चा- पापा ,हमारे पड़ोसी बहुत गरीब हैं.    पापा- तुम्हें कैसे पता ? बच्चा- उनके बेटे ने एक रुपये का सिक्का निगल लिया है और उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है.

सोनू- क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो ? मोनू- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं. तभी से तैयार बैठा हूं ,कोई आया ही नहीं.