टिल्लू ने समझाया Oxford का मतलब, जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप
खुश रहने से आप ज्यादा फिट व हेल्दी रह सकते हैं. जो लोग जिंदगी को खुलकर जीते हैं, खुल कर हंसते हैं, वह एक्टिव रहते हैं. इसलिए ये मजेदार चुटकुले पढ़िए और दिल खोलकर हंसिए.
जब शहर में हेलमेट लगाना हुआ अनिवार्य.यह खबर सुनकर पत्नी ने अलमारी खोली और बोली- हे भगवान... अब इतने सारे मैचिंग के हेलमेट खरीदने पड़ेंगे.पति ने एक्टिवा बेच दी.
सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, “अजी सुनते हो?”पति- बोलो! क्या हुआ?”पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए होपति- ठीक है, तो वापस सो जाओ और पहन लो.
मास्टर जी- इस मुहावरे का अर्थ बताओ सांप की दुम पर पैर रखना.
स्टूडेंट- पत्नी को मायके जाने से रोकना.
अब मास्टर जी ये नहीं समझ पा रहे थे कि इस बच्चे को बाहर निकालूं या क्लास का मॉनिटर बनाऊं
टीटू की पत्नी- पानी पिला दो.
टीटू- क्यों ना चिकन बिरयानी खिलाऊं?
पत्नी- मुंह में पानी आ गया.
टीटू- बस इसी पानी से प्यास बुझा ले.
मौंटी- श्यामू , बोले तो... ये Ford क्या है?
टिल्लू- भाई गाड़ी है...गाड़ी.
मौंटी- तो फिर, ये Oxford क्या है?
टिल्लू- सिंपल है भाई, OX माने बैल और Ford माने गाड़ी... Oxford बोले तो बैलगाड़ी.