वकील और महिला की बातचीत सुन नहीं रुकेगी हंसी, पढ़ें वायरल जोक्स
डॉक्टर - आपका लड़का पागल कैसे हो गया?
पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था.
डॉक्टर - तो इससे क्या?
पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको, थोड़ा खिसको, तभी से खिसक गया.
सोनू पत्नी से- सुनती हो, अगर तुम्हारे बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे, तो मैं तुमको तलाक दे दूंगा.
पत्नी- हे भगवान, मैं पागल अब तक इनको बचाने की कोशिश कर रही थी.
लड़का - आई लव यू डियर..
लड़की - तुझे मेरी चप्पल का साइज तो पता है ना?
लड़का - अरे...पहले से ही गिफ्ट मांगने शुरू कर दिए, मैं नहीं दे रहा कोई सैंडल-वैंडल.
पत्नी- आपको मेरी सुंदरता ज़्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार…?
पति- मुझे तो तेरी ये मज़ाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है.
पप्पू की छत टपक रखी थी ठीक डाइनिंग टेबल के ऊपर...
प्लम्बर ने पूछा- आपको कब पता चला कि छत टपक रही है?
शराबी- जब कल रात को मेरा पैग 3 घंटे तक खत्म नहीं हुआ
वकील: हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
महिला: मेरा चश्मा कहां है संगीता...?
वकील: तो इसमें मारने वाली क्या बात थी...?
महिला: मेरा नाम रंजना है!