By Aajtak.in

8 July 2023

Jokes In Hindi

जिसका कोई अंत नहीं उसे क्या कहते हैं? पिंटू का जवाब कर देगा लोटपोट

टीचर- एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अकल, क्या चुनोगे ? विद्यार्थी- पैसा. टीचर- गलत, मैं अकल चुनती विद्यार्थी- आप सही कह रही हो मैडम, जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है… दे थप्पड़ दे थप्पड़.

भाई कितनी भी पढ़ाई कर लो, डिग्री-विग्री ले लो... लेकिन रेस्टोरेंट के दरवाजे पर Push और Pull लिखा देखते हो तो... 2-3 सेकेंड के लिए सोचना जरूर पड़ता है कि दरवाजा धकेलना है कि खींचना है.

किचन टिप्स: लड्डू बनाते समय उन पर काजू लगा दें और फिर निकाल दें... खाने वालों को लगेगा कि शायद काजू गिर गया होगा.

 बेटा - पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं? पिता जी - वो कैसे बेटा? बेटा - क्योंकि मैं फेल हो गया हूं, आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगी. पिता जी के उड़ गए होश!

मास्टरजी- बच्चों बताओ.. जिसका कोई अंत नहीं हो उसको क्या कहते हैं? पिंटू- मेरी मां का भाषण.