जब बिल्ली ने काटा रास्ता तो टिल्लू ने कही ये मजेदार बात, पढ़ें मजेदार चुटकुला
टीटू - भाई आज तो गज़ब हो गया
शीटू - लॉटरी लग गई क्या
टीटू - ओए.... नहीं मैं बस में बैठा था
तभी एक आदमी आया और फोन में राष्ट्रगान चला दिया
शीटू -फिर?
टीटू -फिर क्या राष्ट्रगान सुनते ही मैं खड़ा हो गया और वह मेरी सीट पर बैठ गया.
रीना अपने बढ़ते वजन से परेशान होकर डॉक्टर के पास गई...
रीना- मेरा वजन किस तरह से कम होगा?
डॉक्टर- अपनी गर्दन को दाएं- बाएं हिलाएं.
रीना- किस समय?
डॉक्टर- जब कोई खाने को कहे.
पिंटू- यार आज सुबह-सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया...
टिल्लू- अच्छा फिर क्या हुआ?
पिंटू- फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया..हमसे पंगा लिया!
दो समधी ड्रिंक करने बैठे-
लड़के का पिता- कितना पानी डालूं?
लड़की का पिता- नो वॉटर.
लड़के का पिता- क्यों?
लड़की का पिता- हमारे यहां बेटी के घर का पानी नहीं पीते
ये होते हैं संस्कार!
मीना- जब मैं इस घर में आई थी तब बहुत मच्छर थे...अब नहीं हैं ऐसा क्यों?टिंकू- हमारी शादी के बाद मच्छरों ने ये कहकर मेरा घर छोड़ दिया...कि अब खून पीने वाली आ गई है, हमारे लिए तो कुछ बचेगा ही नहीं.