By Aajtak.in

08 July 2023

Jokes In Hindi

शख्स ने तनाव का निकाला ऐसा इलाज, सुनकर छूट जाएगी आपकी हंसी

पिता- अगर तुम इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना.... कुछ दिन बाद... पिता- तुम्हारे रिजल्ट का क्या रहा चिंटू... चिंटू- दिमाग खराब मत करो रमेश...तुम अपने बाप होने का हक खो चुके हो. दे जूते.....दे चप्पल.....दे जूते.

डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो तो क्या करते हो? मरीज- जी, मंदिर चला जाता हूं... डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान लगाते हो वहां? मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं... उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है.

सोनू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था आलू ले लो, आलू ले लो... राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है सोनू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी.

टीटू- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है? शौंटी-  कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था. टीटू- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है? शौंटी मेरी पत्नी का नाम तपस्या है. लेकिन केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “Happy Birthday समस्या”.