'स्कूल क्या है?' छात्र का जवाब सुन नहीं रोक पाएंगे हंसी
एक बच्चे ने अपनी मां से पूछा...
बच्चा: मां मैं इतना बड़ा कब हो जाऊंगा कि आपसे बिना पूछे कहीं भी जा सकूं
मां: बेटा इतने बड़े तो तेरे पिता भी कभी नहीं हुए आज तक...
पति: मुझे अजीब सी बीमारी है... मेरी बीवी जो बोलती है मुझे सुनाई नहीं देता.
डॉक्टर: यह बीमारी नहीं है तुम पर भगवान की कृपा है
सोनू फिजिक्स का एग्जाम देने गया, पेपर में सवाल पूछा गया...
सवाल - कौन सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है?
सोनू का जवाब - बेसन के पकौड़े.
दुकानदार: कैसा सूट दिखाऊं ?
महिला: ऐसा कि मेरी पड़ोसन जल-भुन कर मर जाए...