कौन-सा परिंदा है जो उड़ नहीं सकता? जवाब सुनकर छूट जाएगी हंसी!
टीचर- तुम परिंदों के बारे में सब जानते हो??
सचिन - हां
टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता?
सचिन - मरा हुआ परिंदा.
दरोगा - तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई?
पिंटू - सर, हवलदार साहब ने कहा था, अगर जेल नहीं जाना चाहता तो जेब गर्म कर,
मैंने माचिस जला दी.
आधी रात को गप्पू अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया...
जैसे ही दरवाजा खटखटाया
सपना- कौन है?
गप्पू- मैं हूं
सपना- मैं कौन?
गप्पू- अरे बेवकूफ, तू सपना है और कौन.
दादी- लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है,
देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है और मुंह पिचका सा हो गया है.
पोता- दादी लकवा नहीं, वह सेल्फी ले रही है.
जज- आपको अपनी सफाई में क्या कहना है?
महिला- अब मैं क्या बोलूं, मेरे यहां सफाई नौकरानी करती है तो इस बारे में तो वही ज्यादा अच्छी तरह बता सकती है.
ग्राहक- भाई , तुमने दाढ़ी बनाने के साथ मेरी चमड़ी भी छील दी.
नाई- चिंता मत कीजिए , मैं आपसे केवल दाढ़ी बनाने के ही पैसे लूंगा.