खाने के मामले में विदेशी और भारतीय में ये अंतर जानकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी!
चिंटू (विदेशी दोस्त से) - आप खाने में क्या लेते हैं?
विदेशी दोस्त- सलाद.
विदेशी की बात सुनकर पास खड़ा मिंटू बोला-अरे, ये तो हम खाने के इंतजार में ही निपटा देते हैं.
टीचर- तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो?
बच्चा- मम्मी-पापा लड़ रहे थे.
टीचर- वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए?
बच्चा- मेरा एक जूता पापा के पास तो एक मम्मी के पास था.
मास्टर लड़की से- अपना नम्बर बताओ
लड़की- Sorry, I Have A Boyfriend
मास्टर- रोल नम्बर बता- रोल नम्बर.
लड़की- तू जहां-जहां चलेगा मेरा साया साथ होगा,लड़का- मुझे तो पहले ही लगता था कि तू भूतनी है...
मंगलसूत्र पहनने के बाद मंगल पती के पीछे और सारे सूत्र पत्नी के पास चले जाते हैं.
बच्चा घर से मार खाकर स्कूल जा रहा थारास्ते में किसी ने पूछा- बेटा पढ़ते हो?बच्चा - नहीं , स्कूल ड्रेस पहनकर तेरे बाप की बारात में जा रहा हूं.