चोर ने जज से कही ये मजेदार बात... चुटकुला पढ़कर ठहाके लगाएंगे आप!
जज- घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की? चोर- साहब, आपकी नौकरी अच्छी है, और सैलरी भी अच्छी है, फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे?
टीचर- मिंटू बताओ.. अकबर ने कब तक शासन किया था ? मिंटू- सर जी.. पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक.
पब्लिक टॉयलेट में लिखा था 'दुनिया चांद पर पहुंच गई और तू यहीं पर बैठा है' गोलू ने दिमाग लगाया और नीचे लिखा 'चांद पर पानी नहीं था इसलिए वापस आ गया'
मोनू अपनी पत्नी से-ये बताओ 'बिदाई' के समय तुमलड़कियां रोती क्यों हो?पत्नी- 'पागल' अगर तुझे पता चले किअपने घर से दूर ले जाकर, तुमसे'बर्तन मंजवाएगा' तो तू क्या नाचेगा?
जीजा अपनी साली के साथ चैटिंग करते हुए जीजा - वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा खुबसूरत हो... साली - जीजू आप बड़े वो हो. जीजा - अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी खुबसूरत कैसे हो? आखिर क्या इस्तेमाल करती हो? साली - फोटोशॉप और कैमरा फ़िल्टर. जीजा बेहोश...
बैंक कैशियर ने खिड़की पर खड़े आदमी को कहा 'पैसे नहीं है' ग्राहक- और दो माल्या को पैसा, सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश. कैशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला और उसकी गर्दन दबोच कर कहा 'साले बैंक में तो है तेरे खाते में नहीं है'
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.