29 November 2024

जब औरत ने मांगी लाल मिर्च तो दुकानदार ने दिया ये धमाकेदार जवाब, पढ़िए वायरल जोक्स

औरत- भैया लाल मिर्च देना, दुकानदार चिल्लाया- अरे हरी मिर्च देना जरा औरत- पर भाईसाहब मैंने लाल मिर्च मांगी है, जल्दी मंगाइए , दुकानदार- अरे हरी मिर्च ला रे जल्दी, औरत (गुस्से में )- भैया मुझे लाल मिर्च लेनी है, आप बार बार हरी मिर्च क्यों चिल्ला रहे हैं, दुकानदार (मुस्कुराते हुए)- नाराज न होइए मैडम, लाल मिर्च ही दे रहा हूं, हरी तो नौकर का नाम है.

सुहागरात को पत्नी का घूंघट उठाकर गप्पू रोमांटिक अंदाज में बोला... गप्पू-हमैं तुमाई आंखन में पूरौ शहर दीख रऔ है गप्पू की पत्नी- देखियो, आगे बाले चौराहे पे मारो ब्वॉयफ्रेंड लगो है का... गप्पू बेहोश!

लड़का- मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता,
घर वाले नहीं मान रहे हैं...!
लड़की- तुम्हारे घर मैं कौन-कौन हैं...?
लड़का- एक पत्नी और दो बच्चे...!

रमेश- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है?
सुरेश- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था
रमेश- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
सुरेश- मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन cake वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “Happy Birthday समस्या”

एक बार एक दामाद शराब पीकर घर लौटा, फिर ससुराल वालों से बचने के लिए चुपचाप सूटकेस खोलकर काम करने लगा, ससुर-आज फिर पीकर आए ? दामाद- नहीं, ससुर- तो,हैं सूटकेस खोलकर कौन सा रेडियो स्टेशन लगा रहे हैं!

नौकर- मैडम घर में मेहमान आए हैं, शरबत बनाने के लिए नींबू नहीं है, क्या करूं...?
मैडम- अरे डरता क्यों है, न्यू विम बार में 100 नींबुओं की शक्ति है, डाल दे दो बूंद...!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.