पापा कहने से लिपिस्टिक हो जाती है खराब, बेटी की बात सुनकर खूब हंसेंगे आप
सुरेश- तेरे घर से हमेशा हंसने की आवाज़ आती है,
इतनी खुशी का राज़ क्या है?
रमेश- मेरी बीवी मुझे जूते मारती है,
लग जाये तो वो हंसती है,
नहीं लगे तो मैं हंसता हूं.
पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना,
पहला लड़का- नहीं लाऊंगा,
दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बद्द्तमीज़
आप खुद ले लो, और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना.
पति पत्नी से बोला- 15 सालों में आज पहली बार अलार्म से सुबह-सुबह मेरी नींद खुल गई.
पत्नी- वो कैसे जी ?
क्या आपको अलार्म सुनाई नहीं देता था?
पति- नहीं आज सुबह मुझे जगाने के लिए तुम्हारी मां ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारी थी.
गोलू बड़ा परेशान बैठा था.
भोलू- क्या हुआ यारा.
गोलू क्या बताऊं आज टीचर कह रही थी...जिंदगी चार दिन की है.
लेकिन मैंने रिचार्ज तो 84 दिन का करवा लिया.
बैंक लूटने के बाद...
डाकू- तुमने मुझे देखा
क्लर्क- हां
डाकू ने क्लर्क को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा...
आदमी- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है, साथ में कह रही है पुलिस को भी बताएगी.
पिता- बेटी तुम पहले मुझे पापा कहती थी...
और अब डैड कहती हो ऐसा क्यों...
बेटी- ओह डैड, आप भी न...
पापा कहने से लिपस्टिक खराब हो जाती है...
पिता बेहोश.