By Aajtak.in

6 July 2023

Jokes In Hindi

ईंट का जवाब पत्थर से क्यों नहीं देता रामू?  वजह जान हंस देंगे आप 

आजकल हर कोई किसी न किसी बीमारी से जूझ रहा है. ऐसे में हंसना एक दवा के समान हो सकता है. आइए पढ़ते हैं कुछ मजेदार चुटकुले.

टीचर ने छात्र से कहा- हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करो. वाक्य है- सड़क पर गोलियां चल रही थीं. बच्चों ने अनुवाद किया: द टेबलेट्स आर वॉकिंग ऑन द रोड. टीचर हो गई हैरान!

 टीचर- किसी ऐसी जगह का नाम बताओ जहां बहुत लोग होने पर भी तुम अकेला महसूस करो. गटरू-  एग्जाम हॉल... टीचर बेहोश...

दो दोस्त आपस में बात करते हुए... रामू- मैं कभी भी ईंट का जवाब पत्थर से नहीं देता. श्यामू- क्यों ? रामू- क्योंकि पत्थर खोजने में बहुत समय लग जाता है.

चिंटू-  तुम घर में सबसे ज्यादा किसके करीब हो? मिंटू- चार्जिंग पॉइंट के.