28 November 2023

पत्नी के साथ बैठा पति बाकि लड़कियों को घूर रहा था, आगे जो हुआ वह जानकर हंसेंगे आप

पति अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर पीछे बैठकर जा रहा था और लड़कियों को देख रहा था.. स्मार्ट पत्नी- ज्यादा मत उछलो, मैंने जुड़े में कैमरा लगा रखा है...तुम्हारी सब हरकतें देख रही हूं.

दो दोस्त आपस में बात करते हुए. टीटू- आज सुबह मेरे मन में विचार आया. शौंटी- क्या? टीटू- आज कुछ तूफानी करते हैं, बस फिर क्या साइकिल निकाली और पेट्रोल भराने चले गए.

रोड पर शराब पीकर घूम रह था शराबी मोलू, तभी एक्सीडेंट हुआ और पैर टूट गए डॉक्टर- तुम्हें अब चलने के लिए वॉकर लेना पड़ेगा. शराबी- जॉनी वॉकर ले लूं तो चलेगा?

तबीयत खराब है अभी डॉक्टर के पास चेकअप कराने गया. डॉक्टर ने कहा- आपको आराम की सख्त जरूरत है नींद की गोली दे रहा हूं बीवी को खिला देना.

रोहित- ये बैंक से पैसा क्यों नहीं निकल रहा है? मैनेजर- बैंक में पैसे नहीं हैं... रोहित- क्यों नहीं हैं? जब भी आओ तो पैसे रहते ही नहीं हैं. मैनेजर- शांति से बात करो. रोहित- बुलाओ कहा है शांति आज उससे ही बात करता हूं.

दो दोस्त आपस में बात करते हुए... शुभम- लड़की जब फ्रेंड बनती है तो भले ही शादी वाली फीलिंग न आती हो, पर जब लड़की ब्लॉक करती है तो तलाक वाली फीलिंग जरूर आती है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.