टिल्लू ने क्यों पिया अपने डॉगी के कटोरे से दूध?वजह जान सिर पकड़ लेंगे आप
चुटकुले हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं. इससे न सिर्फ आस-पास की फिजा खुशनुमा बनती है, बल्कि हम बेहतर मानसिक, शारीरिक, सामाजिक जीवन जीने में भी सक्षम होते हैं. आगे की स्लाइड्स में पढ़ें मजेदार जोक्स.
टीटू- अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
शीटू- मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं.
टीटू- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
शीटू- तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं.
टिल्लू अपने पड़ोसी दोस्त बंता से बोला, “अबे आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी.''शौंटी- मैं उसे अभी सजा देता हूं.टिल्लू- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है.शौंटी-हैरानी से- 'कैसे?'टिल्लू- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया.
चीकू (पेट्रॉल पंप पर)- अरे भाई, जरा एक रुपये का पेट्रोल डाल दो... सेल्समैन- भाई , इतना पेट्रॉल डलवाकर जाना कहां है? चीकू- अरे यार, कहीं नहीं जाना हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते हैं..!!
मोहन- आज मैंने अपनी बीवी को वॉचमैन के साथ पिक्चर देखने जाने का प्लान बनाते हुए सुना.
रोहन- तुम उनके पीछे नहीं गए?
मोहन- नहीं यार, दरअसल वह पिक्चर मेरी देखी हुई थी.