By Aajtak.in

3 July 2023

Jokes In Hindi

टिल्लू ने क्यों पिया अपने डॉगी के कटोरे से दूध?   वजह जान सिर पकड़ लेंगे आप

चुटकुले हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं. इससे न सिर्फ आस-पास की फिजा खुशनुमा बनती है, बल्कि हम बेहतर मानसिक, शारीरिक, सामाजिक जीवन जीने में भी सक्षम होते हैं. आगे की स्लाइड्स में पढ़ें मजेदार जोक्स.

टीटू- अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?  शीटू- मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं. टीटू- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?  शीटू- तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं.

टिल्लू अपने पड़ोसी दोस्त बंता से बोला, “अबे आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी.'' शौंटी- मैं उसे अभी सजा देता हूं. टिल्लू- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है. शौंटी-हैरानी से- 'कैसे?' टिल्लू- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया.

चीकू (पेट्रॉल पंप पर)- अरे भाई, जरा एक रुपये का पेट्रोल डाल दो...  सेल्समैन- भाई , इतना पेट्रॉल डलवाकर जाना कहां है?  चीकू- अरे यार, कहीं नहीं जाना हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते हैं..!!

मोहन- आज मैंने अपनी बीवी को वॉचमैन के साथ पिक्चर देखने जाने का प्लान बनाते हुए सुना. रोहन- तुम उनके पीछे नहीं गए? मोहन- नहीं यार, दरअसल वह पिक्चर मेरी देखी हुई थी.