By Aajtak.in

3 August 2023

Jokes In Hindi

पति ने गिनाए डर लेकिन नहीं लिया पत्नी का नाम, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!

एक आदमी स्टेज पर फरमा रहे थे सारी उम्र डरते ही रहे.. पहले मां-बाप से, फिर टीचर से, फिर बॉस से, फिर मौत के खौफ से.. किसी ने बीच में टोका, आपने बीवी का जिक्र नहीं किया वो बोले डर के मारे नहीं किया..

पत्नी- मैं मायके तभी जाऊंगी,  जब आप मुझे छोड़ने आओगे... पति- मंजूर है पर वादा करो कि घर भी तुम तभी आओगी,  जब मैं तुम्हें लेने आऊंगा.

एक आदमी स्टेज पर फरमा रहे थे सारी उम्र डरते ही रहे.. पहले मां-बाप से, फिर टीचर से, फिर बॉस से, फिर मौत के खौफ से.. किसी ने बीच में टोका, आपने बीवी का जिक्र नहीं किया वो बोले डर के मारे नहीं किया..

डॉक्टर मरीज से-  तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या  इनाम दोगे. मरीज- साहब मैं बहुत गरीब हूं. कब्र खोदता हूं, आपकी भी फ्री में खोद दूंगा.

दोस्त - तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला? मंटू - तेरे ही कहने पर उसे चेन गिफ्ट की थी, इसलिए निकाला... दोस्त - चेन चांदी की थी क्या? मंटू- नहीं साइकिल की.

महिला - बाबा, मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है. कोई उपाय बताओ. बाबा - बेटा, शनिवार को फेसबुक और रविवार को व्हाटसएप का उपवास रखो, पहले जैसा प्रेम आ जाएगा.