29 March 2025

रामू को लाइब्रेरी से चाहिए ऐसी किताब, जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी!

रामू लाइब्रेरी जाकर पूछता है- आत्महत्या करने के तरीकों की किताब है क्या? लाइब्रेरियन ने उसे घूर कर देखा और पूछा- फिर वापस करने कौन आएगा भाई?

भोलू- बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का! शौंटी- फिर क्या हुआ, बन गए? भोलू- अरे कहां, बचपन खत्म. शौक खत्म.

लड़की - मैं तुम्हारे लिए आग पर चल सकती हूं, नदी में कूद सकती हूं. क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?
लड़का- हां करता हूं.
लड़की- क्या तुम मुझे अभी मिलने आ सकती हो,
लड़का- पागल हो क्या इतनी धूप में.

रमेश- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?  पिंकी- लोग समय के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले. रमेश- वह कैसे? लड़की- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो.

दादा - कमर में बहुत दर्द है.
जरा शर्मा जी के घर से आयोडेक्स ले आओ.
दादी - अरे... वो नहीं देंगे, बहुत कंजूस हैं.
दादी - हां हैं तो खानदानी कंजूस.
पता नहीं इतने पैसे लेकर कहां जाएंगे?
मर जाएंगे यूं ही,
ऐसा करो अलमारी से तुम अपना ही आयोडेक्स निकाल लो, दर्द कुछ ज्यादा ही है.

गर्मी का कहर शुरू .. एक औरत अकेले कब्रिस्तान मे एक कब्र पर बैठी थी. एक राहगीर ने पूछा- डर नहीं लगता ? औरत- क्यों? इसमें डरने की क्या बात है… अंदर गर्मी लग रही थी तो बाहर आ गई. राहगीर अब कौमा में है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.