By Aajtak.in

7 August 2023

Jokes In Hindi

डॉक्टर ने बताई पति की दवाई तो नाराज़ क्यों हो गई पत्नी, पढ़ें वायरल जोक्स

डॉक्टर (मरीज़ की पत्नी से)- आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरूरत है, ये लो नींद की गोलियां. पत्नी- उन्हें ये कब देनी है? डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है.  

बीवी अपने शराबी पति को सुधारने के लिए रात को काले कपड़े पहनकर खड़ी हो गई. पति- कौन हो तुम? पत्नी- चुड़ैल पति- चल हाथ मिला मैं तेरी बहन का पति.

मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है? टपलू भीड़ को हटाते हुए बोला. जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला - जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं. रास्ता मिल गया और बब्लू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था.

चीकू बस में खड़ा था..  ब्रेक लगी तो एक लड़की पर जा गिरा. लड़की- बदतमीज क्या कर रहे हो. मीकू- मैं तो इंजीनियरिंग कर रहा हूं और आप?

लड़का - मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता, घर वाले नहीं मान रहे हैं. लड़की - तुम्हारे घर मैं कौन-कौन हैं? लड़का - एक पत्नी और दो बच्चे.

चिंटू अपने बेटे का एडमिशन करवाने स्कूल गया. तब उसके बेटे से पूछा गया- “what is your mother tongue??” इसपे चिंटू ने जवाब दिया- बोल दे “very long”.