अक्ल बड़ी या भैंस? टिल्लू का जवाब सुन छूट जाएगी हंसी
पति- आज खाना सासू मां ने बनाया है क्या ?
पत्नी- वाह कैसे पहचाना?
पति- जब तुम बनाती थी तो काले बाल निकलते थे.
आज सफ़ेद निकला है.
पत्नी मायके से वापिस आई
तो उसका पति जोर-जोर से हंसने लगा.
पत्नी- ऐसे क्यों हंस रहे हो?
पति- बुजुर्गों ने कहा है जब भी मुसीबत को देखो उसका सामना हंसते हुए करो.
लड़की- पापा मुझे एक लड़का तंग करता है.पिता- क्या सजा दूं उसे?लड़की- मेरी शादी उससे करवा दो.पिता- वाह.... बेटी.... वाह..... सजा देने मेंबिलकुल अपनी मां पर गयी है.
टिल्लू शादी के लिए लड़़की देखने गया
लड़की के पिता ने पूछा- अक्ल बड़ी या भैंस?
टिल्लू बहुत देर सोचने के बाद
पागल समझा है क्या?
पहले दोनों की डेट ऑफ़ बर्थ तो बताओ.
पिता- बेटा इस बार परीक्षा में तुम्हें 80 प्रतिशत नंबर लाने हैं.बेटा- नहीं पापा, में 90 लाऊंगा.पिता- क्यों मजाक कर रहे हो.बेटा- शुरू किसने किया था.
डॉक्टर- क्या तकलीफ है?मरीज- सीने में दर्द है अंकल.डॉक्टर- सिगरेट पीते हो?मरीज- हां , लेकिन गोल्ड फ्लैग ही मंगवाना.