पति की ये बात सुनकर कंफ्यूज हो गई पत्नी, पढ़ें Desi Jokes
लल्लू एक बार Double Decker बस में चढ़ गया,
कंडक्टर ने उसे ऊपर भेज दिया, लल्लू भागता हुआ वापिस आया
बोला- मरवाएगा क्या ऊपर तो ड्राइवर ही नहीं है!
गोलू- पेड़ पर उल्टा लटका हुआ था,
मोलू ने पूछा- क्या हो गया?
गोलू- कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए!
रोगी- डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था. डॉक्टर- अब क्या? रोगी- आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलू. अब नहा लूं क्या?
सोनू का सर फट गया डॉक्टर- ये कैसे हुआ? सोनू- मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था, एक आदमी ने कहा, 'कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर'
पत्नी- सुनो जी, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी,
तो जब मैं खाना बनाकर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे,
मुझे ज्यादा खिलाते थे.
पति - तो ?
पत्नी- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते ?
पति- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.