कौन-सी चीज खींचने से छोटी होती है? छात्र का जवाब सुन लगाएंगे ठहाके
मास्टर जी- बताओ कौन सी ऐसी चीज है, जो खींचने से छोटी होती है? टिंकू- सर बीड़ी... मास्टर जी- नशेड़ी की औलाद, तू निकल मेरी क्लास से बाहर...
पापा- बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
चिंटू- पापा 80 प्रतिशत आए हैं.
पापा- लेकिन मार्कशीट पर तो सिर्फ 40 प्रतिशत लिखा है?
चिंटू- बाकी के 40 प्रतिशत आधारकार्ड लिंक होने पर सीधे अकाउंट में आएंगे.
दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल!
पत्नी- जरा किचन से आलू लेते आना. पति- यहां तो कहीं आलू दिख नहीं रहे हैं. पत्नी- तुम तो हो ही अंधे, कामचोर हो, एक काम ढंग से नहीं कर सकते, मुझे पता था कि तुम्हें नहीं मिलेंगे, इसलिए मैं पहले ही ले आई थी. अब आदमी की कोई गलती हो तो बताओ.
लड़की- तू जहां-जहां चलेगा मेरा साया साथ होगा. लड़का- मुझे तो पहले ही लगता था कि तू भूतनी है.
पिता - पेपर कैसा गया?बेटा - पहला सवाल छूट गया,तीसरा आता नहीं था,चौथा करना भूल गया,पांचवां नजर नहीं आया!पिता - और सवाल दो?बेटा - सिर्फ वो ही गलत हो गया.
जिधर भी जाओ किस्से हैं बीवी के... कोई ला के रो रहा है... और... कोई लाने के लिए रो रहा है...!!!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.