पत्नी को देखते ही जोर से हंसने लगा पति, वजह जानकर आपकी भी छूटेगी हंसी
पत्नी मायके से वापिस आई, पति दरवाजा खोलते हुए जोर-जोर से हंसने लगा, पत्नी- ऐसे क्यो हंस रहे हो. पति- गुरुजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आए उसका सामना हंसते हुए करो.
पहला दोस्त- यार, सुन 2nd year का रिजल्ट आ गया क्या ? दूसरा दोस्त- हां, आ गया और तमीज से बात कर पहला दोस्त- क्यों ? दूसरा दोस्त- क्योंकि अब मैं तेरा senior हूं.
पति- ये सब्जी जो तुमने बनाई है इसका क्या नाम है? पत्नी- क्यों पूछ रहे हो? पति- मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है जब वो पूछेंगे- क्या खाकर मरे थे?
एक बार गटरू के पापा जंगल दिखाने ले गए. वहां पेड़ पर एक सांप लटका देखा, गटरू- अरे, सांप लटकने से कुछ नहीं होगा, मम्मी को बोलो कॉम्प्लान पिलाएं.
टीचर- बताओ अगर कोई ग्रह पृथ्वी से टकरा जाएगा तो क्या होगा? सीटू- टन्न की आवाज आएगी. टीचर- क्यों. सीटू- क्योंकि ये दुनिया...ये दुनिया पीतल दी.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.