चिंटू जलेबी बेच रहा था लेकिन कह रहा था आलू ले लो...वजह जानकर आएगी हंसी
चिंटू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था.आलू ले लो आलू ले लो.राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है.चिंटू- चुप हो जा वरना मक्खियां आ जाएगी..
टीचर-चिंटू बताओ अगर तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड और तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे होंगे तो पहले किसे बचाना चाहोगे.
चिंटू- डूब जाने दो...दोनों एक साथ कर क्या रहे थे?
यमराज (औरत से) - चलो, मैं तुम्हें लेने आया हूं.औरत - बस दो मिनट दे दो.यमराज - दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी?औरत - फेसबुक पर स्टेटस डालना है, Traveling to yamlok.यह सुनकर यमराज ही हो गए बेहोश!
लड़की मैं शादी के बाद तुम्हारे सारे दुख-दर्द बांट लूंगी.
लड़का- पर मैं दुखी कहां हूं.
लड़की- मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं...
लड़की- दरवाजा खोलते ही, अब यहां क्या लेने आए हो? कल मेरी शादी है.
लड़का- टेंट लगाने आए हैं, अब क्या काम-धंधा भी छोड़ दें...
बॉयफ्रेंड- तुम बार-बार वादे करके तोड़ देती हो.
ये बताओ तुम माशूका हो या सरकार...