20 Feb 2024

चिंटू जलेबी बेच रहा था लेकिन कह रहा था आलू ले लो...वजह जानकर आएगी हंसी

चिंटू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था. आलू ले लो आलू ले लो. राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है. चिंटू- चुप हो जा वरना मक्खियां आ जाएगी..

टीचर-चिंटू बताओ अगर तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड और तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे होंगे तो पहले किसे बचाना चाहोगे. चिंटू- डूब जाने दो...दोनों एक साथ कर क्या रहे थे?

यमराज (औरत से) - चलो, मैं तुम्हें लेने आया हूं. औरत - बस दो मिनट दे दो. यमराज - दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी? औरत - फेसबुक पर स्टेटस डालना है, Traveling to yamlok. यह सुनकर यमराज ही हो गए बेहोश!

लड़की मैं शादी के बाद तुम्हारे सारे दुख-दर्द बांट लूंगी. लड़का- पर मैं दुखी कहां हूं. लड़की- मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं...

लड़की- दरवाजा खोलते ही, अब यहां क्या लेने आए हो? कल मेरी शादी है. लड़का- टेंट लगाने आए हैं, अब क्या काम-धंधा भी छोड़ दें...

बॉयफ्रेंड- तुम बार-बार वादे करके तोड़ देती हो. ये बताओ तुम माशूका हो या सरकार...