By Aajtak.in

31 August 2023

Jokes In Hindi

पजामा और प्लाजो में अंतर जानकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

पति (पत्नी से)- ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता आ गया? मुझे फेसबुक पर डालनी थी! पत्नी (चाय की चुस्की लेते हुए)- हां तो उसमें क्या हो गया, लिख दो कि आगे वाला मैं हूं! पत्नी की बात सुनकर पति उसी जगह बेहोश..

पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया? पत्नी- गिर गई थी लग गई…. पति- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी? पत्नी- बिस्तर पर गिर गई थी और आंख लग गई थी....

चिंटू- पजामा और प्लाजो एक जैसे ही लगते हैं. पिंटू- हां ये तो है चिंटू- फिर बताओ पजामा और प्लाजो 2 भाई हैं और दोनों में क्या अंतर है? पिंटू- एक सरकारी स्कूल में पढ़ा है और दूसरा कॉन्वेन्ट में... पिंटू की बात सुनकर चिंटू जोर- जोर से हंसने लगा.

चिंटू : यार आज मैंने अपने रिश्तेदारों को फेसबुक पर ब्लॉक कर दिया. मिंटू: क्या हुआ दोस्त? चिंटू (गुस्से से): यार सब फेसबुक पर मेरी पोस्ट देखते थे और कमेंट घर पर आकर करते थे.

चोलू- बचपन में मां की बात सुनी होती तो आज ये दिन न देखने पड़ते. टोलू- क्या कहती थीं तेरी मां? चोलू - जब बात ही नहीं सुनी तो मुझे क्या पता, क्या कहती थीं.