27 November 2023

लिपस्टिक के चक्कर में लड़कियों को क्या-क्या करना पड़ता है, जानकर हंस पड़ेंगे आप

लिपस्टिक के चक्कर में लड़की को करना पड़ा ये-
पिता- बेटी तुम पहले मुझे पापा कहती थी...
और अब डैड कहती हो ऐसा क्यों...
बेटी- ओह डैड, आप भी न...
पापा कहने से लिपस्टिक खराब हो जाती है...
पिता बेहोश.

डॉक्टर - क्या बात है?
पीटू - जी, कुत्ते ने काट लिया है.
डॉक्टर - तुमने बाहर बोर्ड पर लिखा नहीं पढ़ा,
मरीज देखने का समय केवल सुबह आठ से 11 बजे तक है और तुम एक बजे आये हो.
जी मैंने तो पढ़ लिया था, पर कुत्ते ने नहीं पढ़ा था.

बैंक लूटने के बाद... 
डाकू- तुमने मुझे देखा 
क्लर्क- हां 
डाकू ने क्लर्क को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा... 
आदमी- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है, साथ में कह रही है पुलिस को भी बताएगी.

गोलू बड़ा परेशान बैठा था. भोलू- क्या हुआ यार. गोलू क्या बताऊं आज टीचर कह रही थी...जिंदगी चार दिन की है. लेकिन मैंने रिचार्ज तो 84 दिन का करवा लिया.

लड़के वाले लड़की देखने आए
लड़के वाले - आपकी लड़की का क्या नाम है?
लड़की वाले - हमारी प्यारी, सबकी प्यारी, रामप्यारी
लड़की वाले - आपके लड़के का क्या नाम है?
लड़के वाले - हमारा पी, आपका पी, सबका पी.. पप्पी.

आधी रात को एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड के घर का दरवाजा खटखटाया... 
ममता- कौन है? 
लड़का- मैं हूं?
ममता- मैं कौन? 
लड़का अरे बेवकूफ, तू ममता और कौन.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.