25 November 2024

 कौन सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है? गप्पू ने दिया ये मजेदार जवाब

पत्नी-सुनो, बाजार जाओ तो एक कंघी ले आना,
पुरानी कंघी का दांत टूट गया है.
कंजूस पति-एक दांत टूटने पर नई कंघी?
पगला गई हो?
पत्नी-कंघी का आखिरी दांत था वो..

पत्नी-तुम शराब में बहुत पैसे बर्बाद करते हो,
पति-और तुम ब्यूटी पार्लर में हजारों बर्बाद करती हो पत्नी-वो तो मैं तुम्हें सुंदर लगूं इसलिए.
पति-मैं भी तो इसलिए पीता हूं कि तू मुझे सुंदर लगे...!

सोनू (अपने दोस्त से) - सोचा था, दो पैग मारकर 10 बजे तक घर पहुंचा जाऊंगा...! मोनू - हां तो क्या हुआ...? सोनू - ये पैग और टाइम कब आपस में बदल गए, पता ही नहीं चला.

पति- जरा पानी पिला दो.
पत्नी- क्या, प्यास लगी है?
पति (गुस्से से)- नहीं गला चेक
करना है कि कहीं लीक तो नहीं हो रहा.

भिखारी - क्या बात है साहब, पहले आप मुझे 100 रुपये देते थे, बाद में 50 और अब बस 25 रुपये ही देते हैं...?
साहब - पहले मैं कुंवारा था, फिर मेरी शादी हो गई और अब एक बच्चा भी हो गया है...!
भिखारी - वाह साहब वाह...! आप अपने पूरे परिवार को मेरे पैसों से ऐश करा रहे हो...!

गप्पू फिजिक्स की परीक्षा दे रहा था. पेपर में सवाल पूछा गया... सवाल- कौन सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है? गप्पू ने लिखा- बेसन के पकौड़े.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.