2 Jan 2024

पैसे मांगने पर बॉयफ्रेंड ने दिया ऐसा जवाब, गर्लफ्रेंड को लगा जोर का झटका

गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है. बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली ये ले 10 रुपये. अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ. गर्लफ्रेंड बेहोश!

पत्नी ने अंग्रेजी की किताब पढ़ते हुए पति से पूछा- ये Complete और Finish में क्या अंतर है? पति- जैसे मैं तुम्हें मिल गया तो तुम्हारी लाइफ हो गई Complete ? और तुम मुझे मिल गई तो मेरी लाइफ हो गई Finish​

बापू- तू फेल कैसे हो गया बेटा- बापू पेपर में सवाल ही ऐसे ऐसे आए थे जो मुझे पता नहीं थे बापू- फिर तूने उत्तर कैसे लिखे ? बेटा- मैंने भी उत्तर ऐसे-ऐसे लिखे जो मास्टर को भी पता नहीं थे. 

पत्नी: तुम मुझसे कितना प्यार करते हो? पति: शाहजहां से भी ज्यादा. पत्नी: मेरे मरने के बाद ताजमहल बनाओगे. पति: मैं तो प्लॉट ले भी चुका हूं पगली देर तो तू ही कर रही है.

मरीज- मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती, सोने के बाद नींद नहीं आती, काम करूं तो थक जाता हूं! डॉक्टर- बहुत गंभीर बीमारी है... एक काम करो, सारी रात धूप में बैठो जल्दी ठीक हो जाओगे.

लड़की- मेरे चेहरे में जलन हो रही है. डॉक्टर- आपके चेहरे का हमें एक्स रे करना पड़ेगा लड़की- एक्स रे में क्या होता है? डॉक्टर- चेहरे की फोटो खींची जाती है. लड़की- 5 मिनट रुको, मैं मेकअप कर लूं.

टीचर (बच्चों से)- कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमें उर्दू, हिंदी, पंजाबी और अंग्रेजी का प्रयोग होता हो. चिंटू- इश्क दी गली विच No Entry! टीचर बेहोश.