By Aajtak.in

13 August 2023

Jokes In Hindi

बेटी की लव मैरिज के लिए मान गए पिता, तरीका जानकर छूट जाएगी हंसी

लड़की- पापा मुझे एक लड़का तंग करता है पिता- क्या सजा दूं उसे? लड़की- मेरी शादी उससे करवा दो.... पिता- वाह.... बेटी .... वाह..... सजा देने में बिल्कुल अपनी मां पर गई है.

लड़की- हेलो... कहां हो? लड़का- मोटीवेट कर रहा हूं. लड़की- किसे? लड़का- किसे क्या मतलब. तेरा वेट कर रहा हूं, एक घंटे से मोटी.

एक आदमी ने कंडक्टर से पूछा आप कितने घंटे बस में रहते हो? कंडक्टर- 24 घंटे. आदमी हैरान ....वो कैसे? कंडक्टर- 8 घंटे सिटी बस में और बाकी के 16 घंटे बीबी के बस में.

पत्नी- पूजा किया कीजिये पति- क्यों? पत्नी- बालाएं टल जाती हैं. पति- तुम्हारे पिता ने तो खूब की होगी. तभी तो उनकी टल गई और मेरे पल्ले आ पड़ गई.

पति- आज खाना सासू मां ने बनाया है क्या? पत्नी- वाह कैसे पहचाना. पति- जब तुम बनाती थी तो काले बाल निकलते थे, आज सफ़ेद निकला है.

पत्नी- क्या तुम कल पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गए थे. पति- क्या करूं, तुम तो जानती ही हो. आज कल परिवार के साथ देखने लायक फ़िल्में बनती ही कहा हैं.