11 December 2024

प्रेम विवाह करने वालों की हालत जानकर खूब हंसेंगे आप, पढ़िए मजेदार जोक्स

प्रेम विवाह कभी नहीं करना चाहिए,
आज गोलू अपनी पत्नी से लड़ रहा था,
तो पत्नी बोली-कुत्ते तू मेरे पीछे पड़ा था मैं नहीं.

टीचर - एक उपाय बताओ जिससे वन की कटाई रोकी जा सके
छात्र - हमें परीक्षा को कैंसिल करके कागज बचाना चाहिए.

मैंने चूम लिया उस हर जगह को जहां-जहां उसने कदम रखे थे, और वो घर जाकर मम्मी को बोल आई- आंटी आपका लड़का मिट्टी खाता है.

गोलू- बड़ी मुसीबत है यार भोलू- क्या हुआ? गोलू- प्यार मेरे दोस्त को हुआ है, और घरवाले हमें कमीना समझते हैं.

ढोलू- मैं बचपन में इतना सुंदर था कि मैम कहा करती थी, पीछे बैंच से उठ और मेरे सामने आकर बैठ!

बच्चा-स्कूल में गधा लेकर आया
टीचर-इसे क्यों लाए हो?
बच्चा-मैम आप ही तो कहती हो मैंने बड़े से बड़े गधे को इंसान बनाया है, मैंने सोचा इस बेचारे का भी भला हो जाएगा.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.