4 Feb 2024

पत्नी ने पूछा कितना प्यार करते हो? पति ने दिया मजेदार जवाब

पत्नी- तुम मुझे कितना प्यार करते हो? पति- 72 फीसदी मेरी जान... पत्नी - 100% क्यों नहीं करते हो...? पति- पगली, लग्जरी चीजों पर 28 फीसदी जीएसटी भी तो लगता है ना...

डॉक्टर- आपके तीन दांत कैसे टूट गए? मरीज- पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी. डॉक्टर- तो खाने से इनकार कर देते. मरीज- जी वही तो किया था...

बच्चा दादी से बोला- आप 'टें' बोल कर दिखाओ. दादी- टें... बच्चा- फिर से बोलो टें... कितना बढ़िया बोलती हैं, आप मम्मी को क्यों नहीं सुना देतीं ? दादी- क्या मतलब तेरी मम्मी को क्यों सुनाऊं? वह अपनी सहेलियों से कह रही थीं, इसकी दादी पता नहीं कब टें बोलेंगी...

पिंटू की चुनौती एक बार एक परीक्षा में प्रश्न था कि 'चुनौती किसे कहते हैं?' तो चिंटू ने सारे पेपर को खाली छोड़कर आखिरी पेज पर लिखा अगर असली मास्टर हो तो पास करके दिखाओ...

लड़की से लड़का बोला-डार्लिंग मुझे तुम्हारी आंखों में सारी दुनिया दिखाई देती है. पीछे से एक बुजुर्ग ने बोला-हमारी गाय नहीं मिल रही, दिखे तो बताना बेटा...

लड़की- आज मेरे भाई ने मुझे तुम्हारे साथ बाईक पर देख लिया. लड़का- ओ तेरी, तो फिर क्या हुआ बाद में.. लड़की- फिर क्या बस का किराया वापिस ले लिया, मेरी फैमिली बहुत डेंजर है...