पति जोर से अखबार पढ़ रहा था- पत्नी फेंको,
लैला उठाओ, पत्नी फेंको, लैला उठाओ.
पत्नी-ये क्या पढ़ रहे हो?
पति-अरे देखो, अखबार में क्या विज्ञापन छपा है, पत्नी फेंको, लैला उठाओ.
पत्नी ने चश्मा उठाकर पति को देते हुए-
ज्यादा खुश नहीं होना- ‘पन्नी फेंको थैला लाओ’ लिखा है.