22 October 2023

लोग कहते हैं प्यार करना मुश्किल है लेकिन...चुटकुला पढ़ खूब हंसेंगे आप

लोग कहते हैं प्यार करना मुश्किल है
और मेरी टीचर कहती थी जो चीज मुश्किल लगे उसे बार-बार रिपीट किया करो.

लड़की- आज 18 सेल्फी लेने के बाद मुझे ये अहसास हुआ कि...
मन की सुंदरता से बड़ी कोई चीज नहीं होती,
इसलिए सब डिलीट कर दी.

बैंक लूटने के बाद... 
डाकू- तुमने मुझे देखा.
कर्मचारी- हां
डाकू ने कर्मचारी को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा...
आदमी- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है, साथ में कह रही है, पुलिस को भी बताएगी.

शौंटी - पहले मुझे लगता था कि मैं
सारा काम सही से करता हूं.
और मुझसे कभी कोई गलती नहीं होती.
फिर एक दिन मेरी शादी हो गई.

मरीज - डॉक्टर साहब पर्चे में ये पहली दवा कौन सी है?
डॉक्टर - ये दवा नहीं है, मैं तो पेन चलाकर देख रहा था कि चल रहा है या नहीं.

चिंटू- स्कूल में 1 काला और 1 सफेद जूता पहनकर आता है.
टीचर - घर जाओ और जूते बदल कर आओ.
चिंटू- कोई फायदा नहीं,
वहां भी एक काला और एक सफेद जूता ही रखा है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.