जब टीचर ने पूछा- कभी लड़की को प्रपोज किया है? चीकू का जवाब सुनते ही लगा झटका!
पत्नी-क्या तुम मेरे लिए शेर को मार सकते हो? पति-नहीं बेबी, कुछ और बताओ! पत्नी-क्या तुम्हारा व्हाट्सएप चेक कर सकती हूं? पति- अरे...चलो शेर मारते हैं.
रमेश, सुरेश से - जब घरवाले मुझपर गुस्सा करते हैं, तो मैं सबसे पहले... अपना मोबाइल साइड में रख देता हूं, कहीं छीन न लें...!
टीचर- कभी लड़की को प्रपोज किया है?
चीकू-नहीं सर, हम तो मैथ के छात्र हैं.
टीचर-तो?
चीकू-हम प्रपोज नहीं सपोज करते हैं..
हमने सपोज किया है-माना कि वो मेरी है.
एक आदमी कॉकरोच को मार रहा था मरने से पहले कॉकरोच ने बोला- मार दे मुझे डरपोक कहीं के. तू मुझसे इसलिए चिढ़ता है क्योंकि तेरी बीवी मुझसे डरती है और तुझसे नहीं!
डॉक्टर- कैसे हो?
शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज-जी, बिल्कुल छोड़ दिया है. बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं.
डॉक्टर-बहुत बढ़िया...और यह तुम्हारे साथ कौन हैं?
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.