एक लड़के को देखा तो ऐसा लगा...जानकर हंस पड़ेंगे आप
टीचर- एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी? बच्चा- एक भी नहीं, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी...! बच्चे की बात सुनकर टीचर बेहोश!
एक लड़की को देखा तो ऐसा...लगा दूसरी लड़की को देखा तो वैसा...लगा और जब दोनों ने गाल पर थप्पड़ मारे...तो उसे एक जैसा लगा
प्रेमी- बेवफा तूने दिल जला दिया, मेरा दिल जलाकर राख कर दिया प्रेमिका- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी भेज दे राख, बर्तन मांजने के काम आएगी.
पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल, सिनेमा, और न जाने कहां- कहां घुमाते थे शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते. पति- क्या तुमने कभी किसी को चुनाव के बाद प्रचार करते देखा है!
लड़की- मैं तुम्हारे लिए सब कुछ छोड़ दूंगी. लड़का- मां-बाप? लड़की- हां लड़का- इंस्टाग्राम लड़की- मुंह संभालकर बात कर.
बीवी- लड़कों का कॉमनसेंस बिल्कुल जीरो होता है. पति- कैसे? बीवी- अब देखो ना जेंटस टॉयलेट में लिख कर आएंगे शालू आई लव यू . अब क्या शालू वहां पढ़ने जाएगी?
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.