01 Apr 2024

बेटे ने पिता से क्यों कहा आप बहुत किस्मत वाले हैं? पढ़ें मजेदार चुटकुले

जज: घर में मालिक के होते हुए तुमने चोरी कैसे की? चोर : साहब, आपकी नौकरी अच्छी है, और सैलरी भी, फिर आप ये सब सीखकर क्या करोगे?

महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं, क्या करूं? डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए...

दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ाई करने लगी कंडक्टर- अरे क्यों लड़ाई कर रही हो, ऐसा करो जो उम्र में सबसे बड़ी है. वो बैठ जाए फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी गईं...

टीचर- बच्चों कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमें हिंदी, पंजाबी, उर्दू और अंग्रेजी का प्रयोग हो... चिंटू- सर 'इश्क दी गली विच नो एंट्री'...

बेटा – पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं. पिता जी – वो कैसे बेटा? बेटा – क्योंकि मैं फेल हो गया हूं, आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगी...

लड़का : शादी कर लो मुझसे लड़की : क्यों तुम में ऐसा क्या है? लड़का : मेरे पिता गांव के सबसे बड़े आदमी हैं शादी के बाद पता चला की लड़के के पिता की उम्र 100 साल है!