रोज बादाम खाने से क्या होता है? मोलू ने दिया मजेदार जवाब
गोलू- बता मोलू रोज बादाम खाने से क्या होता है?
मोलू- एक तो बादाम खत्म होगा और दूसरा पैसा खर्च होगा...
पड़ोसन- जिसने मेरी खिड़की का कांच फोड़ा... वही तुम्हारा बेटा है न ?
रामू- नहीं, वो जो तुम्हारी स्कूटी की हवा निकाल रहा है न, वो मेरा बेटा है.
दो दोस्त आपस में बात करते हुए... शौंटी- आज सुबह मेरे मन में विचार आया... मौंटी- क्या...? शौंटी- आज कुछ तूफानी करते हैं, बस फिर क्या साइकिल निकाली और पेट्रोल भराने चले गया.
बच्चा पुरानी एल्बम देखते हुए बोला - मम्मी ये फोटो में तुम्हारे साथ कौन है? मम्मी - ये तेरे पापा हैं. बच्चा - तो हम इस गंजे के साथ क्यों रहते हैं? बच्चे का जवाब सुनकर मम्मी बेहोश!
रोहित- ये बैंक से पैसा क्यों नहीं निकल रहा है?
मैनेजर- बैंक में पैसे नहीं है...
रोहित- क्यों नहीं है? जब भी आओ तो पैसे रहता ही नहीं है.
मैनेजर- शांति से बात करो.
रोहित- बुलाओ कहा है शांति आज उससे ही बात करता हूं.
एक बार सोनू ट्रेन में सफर कर रहा था. ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से वो एक गंजे आदमी की गोद में बैठ गया. आदमी (गुस्से में) - हां, हां! मेरे सिर पर आकर बैठा जा. सोनू - नहीं, अंकल मैं यहीं ठीक हूं, वहां से फिसल कर गिरने का डर है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.