भगवान से शख्स ने क्यों नहीं लिया अमृत? वजह जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप
एक आदमी की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान उसे अमृत देते हैं, लेकिन वो मना कर देता है...!भगवान - क्यों वत्स, अमृत क्यों नहीं पी रहे...?आदमी - अभी-अभी गुटखा खाए हैं प्रभु, कैसे थूक दें...!
लड़की- बहुत अच्छा फेशियल किया है..
कितने साल का अनुभव है तुम्हें?
पार्लर वाली- मैडम आज पार्लर का पहला दिन है
पहले बर्तन मांझती थी.
रेलवे स्टेशन पर लिखा था- 'बिना टिकट यात्रा करने वाले होशियार!ट्रेन के इंतजार में खड़े चिंटू ने ये लाइन पढ़ी और बोला- वाह! जो टिकट न खरीदें वो होशियारऔर हमने खरीद रखी है तो हम बेवकूफ?
टमाटर का भाव बढ़ना तो एक बार को समझ में आता है
लेकिन ये अदरक..
न ही शक्ल, न ही सूरत
फिर भी इसके इतने भाव बढ़ रहे हैं
शायद इसी वजह से इसे कूटा जाता है..
एक आदमी ने फेसबुक पर स्टेटस डाला-'गर्मी बहुत है आज मैं छत पर सोऊंगा'.फिर जल्दी जल्दी मच्छरों ने लाइक कर दिया.