By Aajtak.in

10 July  2023

Jokes In Hindi

लड़की वालों के सामने करनी थीं बड़ी-बड़ी बातें, लड़के ने कहा कुछ ऐसा...

 जोक्स,

हंसना-मुस्कुराना सेहत के लिए सबसे ज्यादा लाभदायक होता है. खुश रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. ऐसे में चुटकुले और जोक्स हंसने में अहम योगदान देते हैं. आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स.

पिता ने बेटे से कहा, लड़की वालों के सामने बड़ी-बड़ी बातें करना. लड़की वालों के आते ही बेटे ने पिता से कहा, पापा चाभी देना वो ट्रेन धूप में खड़ी है, उसे अंदर कर दूं.

"बुरा न मानो, होली है”  ये कहकर आप रंग डाल जाते हैं दिवाली आने पर आप भी “बुरा न मानो, दिवाली है” कहकर उनपर बम डाल देना.

Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं परिवार की ही चिंता रहती है Online होते ही धर्म, समाज, राजनीति, देश, विश्व और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताएं होने लगती है. आम भारतीय नागरिक!

दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो? जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं.

फेसबुक की एंजल प्रिया का रिप्लाई आखिर मेहनत रंग लाई. आज फेसबुक की एंजल प्रिया का रिप्लाई आया... "तुम बातें तो अच्छी कर लेते हो लेकिन मैं खुद एक लड़का हूं."