जब गोलू ने कहा- भगवान बनाते हैं शादी के जोड़े, तो शालू को क्यों लगा झटका?
अंकल - अरे बेटा क्या हुआ... ये पैर में पट्टी कैसी बांध रखी है?टिंकू - कुछ नहीं अंकल, बाइक से गिर गया तो चोट लग गई है,अंकल - ओह हो! बेटा 'दवा-दारु' ले ली...?टिंकू - हां अंकल, गिरने से पहले ही ली थी...!अंकल की बोलती हो गई बंद!
पत्नी पति से- तुम तो कहते थे कि शादी के बाद भी मुझे खूब प्यार करोगे?
पति- सॉरी यार! मुझे क्या पता था कि तुम्हारी शादी मेरे साथ हो जाएगी!
शालू- यार शादी के जोड़े कौन बनाता है????
गोलू – भगवान बनाता है!
शालू – ओ तेरी की....मैं तो दर्जी को दे आया!
चिंटू: डॉक्टर साहब मैं चश्मा लगाकर पढ़ तो सकूंगा न?
डॉक्टर: हां हां बिल्कुल,
चिंटू: थैंक्यू डॉक्टर साहब आपने अनपढ़ आदमी की जिंदगी बना दी!
टीचर – सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए तो वो जरूर पूरी होती हैस्टूडेंट – रहने दो सर, अगर ऐसा होता तो आप मेरे ससुर होते!