तीसरी शादी कर रही महिला ने कही ऐसी बात, दूल्हे के उड़ गए होश
लड़का- मैं तुमसे प्यार करता हूं, मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी?
लड़की- अपना नंबर दे दो, जब अभी वाले से ब्रेक-अप हो जाएगा तो मिस कॉल कर दूंगी.
लड़के के होश उड़ गए.
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे-पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई हैपत्नी- क्या गलतफलमी?पति- यही, ''कि मैं सो रहा था''...तब से वाकई में पति की नींद गायब है.
पत्नी- सुनो जी, अगर आपके बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे तो मैं तुम्हे तलाक दे दूंगी. पति - हे भगवान, मैं पागल इनको बचाने की कोशिश कर रहा था. पति के बोलते ही सुलझ गया घंटों का झगड़ा.
दो बच्चों की मां तीसरी शादी कर रही थी...! फेरों के समय एक बच्चा रोने लगा...! मां का जवाब सुनकर दूल्हा बेहोश हो गया...! मां बोली चुप हो जा नहीं तो अगली बार नहीं लाऊंगी...!
दो दोस्त आपस में बात करते हुए... शुभम- लड़की जब फ्रेंड बनती है तो भले ही शादी वाली फीलिंग न आती हो, पर जब लड़की ब्लॉक करती है तो तलाक वाली फीलिंग जरूर आती है.
सोनू- समोसे को खोलकर अंदर का मसाला खा रहा था मंजू- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा? सोनू- अरे मैं बीमार हूं न.. इसलिए डॉक्टर ने मुझे बाहर की चीज खाने से मना किया है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.