22 February 2024

शादी कब होती है? जवाब सुनकर गोलू ने ले लिया संन्यास, पढ़ें वायरल जोक्स

एक बार गोलू ने पूछा कि ये शादी कब होती है? जवाब ये था कि जब आपका समय अनुकूल ना हो, राहु-केतु और शनि की दशा खराब हो, आपका मंगल कमजोर हो, और भगवान ने भी आपके मजे लेने की ठान ली हो. उस समय शादी हो जाती है. अंत में गोलू ने संन्यास ही ले लिया.!

एक आदमी कॉकरोच को मार रहा था.
मरने से पहले कॉकरोच ने आदमी से आखिरी बार कहा- मार दे मुझे डरपोक कहीं के. 
तू मुझसे इसलिए चिढ़ता है, क्योंकि तेरी बीवी मुझसे डरती है और तुझसे नहीं.

ट्रेन में लिखा था, 'बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री होशियार! उसी ट्रेन में चिंटू भी जा रहा था. उसने ये लाइन पढ़ी और बोला- वाह, जो टिकट न खरीदें वो होशियार हमने जो खरीदकर रखी है, तो हम बेवकूफ हैं क्या?

एक बच्चा रो रहा था, उसके पिता ने रोने का कारण पूछा तो बच्चा बोला- 10 रुपये दो, तब बताऊंगा…
पिता ने बेटे को 10 रुपये दे दिए और कहा- अब बताओ बेटे! तुम क्यों रो रहे थे?
बच्चा बोला – मैं तो 10 रुपये के लिए ही रो रहा था, अब मिल गया!

एक युग था जब लोग अपने घर के दरवाजे पर लिखते थे – अतिथि देवो भव:,
फिर लिखा- शुभ लाभ,
फिर लिखा- यू आर वेलकम,
और अब- कुत्तों से सावधान.

पति रोज रात को सोने से पहले चीनी का डिब्बा देखता और फिर सोता था...
एक दिन पत्नी ने पूछ ही लिया...
क्यूं जी, ये रोज़ आप सोने से पहले शक्कर का डिब्बा क्यों देखते हो...?
मौंटी- डॉक्टर ने बोला था कि घर में रात को शुगर चेक कर लिया करो.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.