28 January 2025

शादी की पहली रात पति ने कही ऐसी बात, सुनकर उलटे पैर भागी पत्नी!

शादी की पहली रात जब पत्नी घर में आई तो पति को समझ नहीं आ रहा था कि क्या बात करें.
थोड़ी देर बाद उसने कहा- आप घर पर बताकर तो आईं हैं ना कि आज रात यहीं रुकने वाली हैं.

टीटू की पत्नी- पानी पिला दो. 
टीटू- क्यों ना चिकन बिरयानी खिलाऊं?
पत्नी- मुंह में पानी आ गया.
टीटू- बस इसी पानी से प्यास बुझा ले.

एक बजुर्ग महिला- ए लड़के ऐसे लहरा के बाइक क्यों चलाता है?
ऐसा लगता है जैसे कोई इच्छाधारी नाग अपनी नागिन की मौत का बदला लेने जा रहा हो.

जेलर- कल तुम्हें फांसी होगी...बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है?
कैदी- मैं तरबूज खाना चाहता हूं.
जेलर- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है.
कैदी- कोई बात नहीं, मैं इंतजार कर लूंगा.

फोन पर मिंकी- कौन हो तुम ? भोलू- हसरत तुम्हारी. मिंकी- करते हो क्या तुम ? भोलू- पूजा तुम्हारी मिंकी- क्या चाहते हो ? भोलू- मोहब्बत तुम्हारी… मिंकी- पछताओगे तुम… भोलू- किस्मत हमारी… मिंकी- मैरिड हूं मैं. भोलू- अरे ओ पागल नारी...पहले ही बक देती ये बात सारी… खामख़ा एनर्जी वेस्ट कर दी हमारी!

पत्नी- हाय राम आपके सिर से खून क्यों निकल रहा है? पति- मेरे एक दोस्त ने मुझे ईंट मार दी. पत्नी- आप भी मार देते, आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या? पति- था ना, उसकी बीवी का हाथ. फिर क्या, पत्नी ने भी दो ईंट मार दी उसके सिर पर.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.