By Aajtak.in

21 Sep 2023

Jokes In Hindi

पति ने पत्नी को बताया उससे शादी  का फायदा, सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

पति: तुम से शादी करके मुझे एक फायदा हुआ. पत्नी: कौन सा फायदा? पति: मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई.

इंजीनियरिंग के छात्र- सर, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं. सर- वाह, गुड.. क्या चीज है वह छात्र -छेद सर- दे थप्पड़.. दे थप्पड़! 

बेटा (फोन पर) - मां आज हम दो से तीन हो गए.  मां - वह बेटा, बधाई हो... लड़का हुआ है या लड़की?  बेटा - नहीं मां, आपकी बहू ने दूसरी शादी कर ली.

पति- तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो, तुम्हें हमारा कहना चाहिए  पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में... पति- क्या ढूंढ रही हो ? पत्नी- हमारा वॉलेट!

लड़की - मैं तुम्हारे लिए आग पे चल सकती हूं. नदी में कूद सकती हूं.  लड़का - लव यू जानू. क्या तुम मुझे अभी मिलने आ सकती हो?  लड़की - पागल हो क्या इतनी धूप में.