By Aajtak.in

12 July 2023

Jokes In Hindi

दूल्हे ने पंडित जी से पूछी बैठने की जगह, जवाब सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप

पिंकी- डॉक्टर साहब मुझे अजीब सी बीमारी लग गई है. डॉक्टर- कौन सी? पिंकी- जब मैं किसी से बात करती हूं तो वो मुझे दिखाई नहीं देता डॉक्टर- ओह ऐसा कब-कब होता है? पिंकी- जब किसी से फोन पर बात करती हूं तब (डॉक्टर अब तक बेहोश)

पिता ने बेटे से कहा, लड़की वालों के सामने बड़ी-बड़ी बातें करना. लड़की वालों के आते ही बेटे ने पिता से कहा, पापा चाभी देना वो ट्रेन धूम में खड़ी है, उसे अंदर कर दूं.

आखिर मेहनत रंग लाई, आज फेसबुक की एंजल प्रिया का रिप्लाई आया...  तुम बातें तो अच्छी कर लेते हो लेकिन मैं खुद एक लड़का हूं.

दूल्हा-दुल्हन और फेरों में पंडित दूल्हा: पंडित जी, दुल्हन के बाईं ओर बैठना है या फिर दाईं ओर?  पंडित: अभी तो कहीं भी बैठ जा, बाद में तो यह सिर पर ही बैठेगी.

पत्नीः अपने पुराने कपड़े डोनेट करूं क्या? पतिः डोनेट क्या करना, फेंक दे... पत्नीः नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब, भूखी प्यासी औरते हैं, कोई भी पहन लेगी पतिः तेरे नाप के कपड़े जिसको आएंगे वो भूखी प्यासी थोड़ी ही होगी.

लड़का अपने पापा का पारा है, जानें कैसे लड़कीः मैं अपने पापा की परी हूं... लड़काः मैं भी अपने पापा का पारा हूं... लड़कीः पारा? ये क्या है? लड़काः मुझे देखते ही उनका पारा चढ़ जाता है...