20  February 2025

वैज्ञानिक ने किया शादी पर प्रयोग.. चुटकुला पढ़ आप भी लें मजे

शादी को समझने के लिये एक वैज्ञानिक ने शादी कर ली…
अब उसको ये समझ में नहीं आ रहा कि विज्ञान क्या होता है !!!

प्रेमिका- जल्दी खिड़की से कूदो पापा आ रहे हैं. प्रेमी-लेकिन यह तो 13वीं मंजिल है. प्रेमिका-अरे, यह शगुन-अपशगुन सोचने का वक्त नहीं है. कूद जाओ...

एक गांव में किसी बुजुर्ग के मर जाने से स्कूल में छुट्टी हो गई.
स्कूल से आते वक्त बच्चों ने 2 बुजुर्गों को देखा तो एक बोला- देखो दो छुट्टी आ रही हैं.

टीचर- ये बताओ कि नदी में नींबू का पेड़ लगा है तो उसे कैसे तोड़ोगे?
स्टूडेंट- चिड़िया बनकर.
टीचर- तुम्हें चिड़िया कौन बनाएगा?
स्टूडेंट- जो नदी में नींबू का पेड़ लगाएगा.

एक बच्चा रो रहा था. उसके पिता ने रोने का कारण पूछा? बच्चा बोला - दस रुपये दो, तब बताऊंगा . पिता ने बेटे को दस रुपये दे दिए और कहा - अब बताओ बेटे ! तुम क्यों रो रहे थे? बच्चा बोला - मैं तो दस रुपये के लिए ही रो रहा था.

भिखारी- एक अदमी मुझसे पूछ रहा था कि मैं कितना कमा लेता हूं,
लेकिन मैं कुछ भी नहीं बोला और चुप रहा.
दूसरा भिखारी- ऐसा क्यों?
भिखारी- मुझे शक था कि कहीं ये इनकम टैक्स वाला तो नहीं है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.