जब मोनू ने पूछा- शादी कब होती है? मिला ये मजेदार जवाब... पढ़ें Viral चुटकुले!
मोनू ने एक बार पूछा कि शादी कब होती है? सोनू ने कहा कि जब आपका समय अनुकूल ना हो, राहु-केतु और शनि की दशा खराब हो, आपका मंगल कमजोर हो, और भगवान ने भी आपकी मजे लेने की ठान ली हो. उस समय शादी हो जाती है!
एक बच्चा रो रहा था, उसके पिता ने रोने का कारण पूछा तो बच्चा बोला- 10 रुपये दो, तब बताऊंगा… पिता ने बेटे को 10 रुपये दे दिए और कहा- अब बताओ बेटे! तुम क्यों रो रहे थे? बच्चा बोला-मैं तो 10 रुपये के लिए ही रो रहा था, अब मिल गया!
शादीशुदा महिला- पंडित जी, मेरे पति हमेशा मुझसे लड़ते रहते हैं. घर की सुख-शांति के लिए कौन-सा व्रत रखूं? पंडितजी- मौन व्रत रखो बेटा, सब बढ़िया होगा!
मरने से पहले ससुर ने अपने दमाद से बोला- मैं जा रहा हूं, अब हम स्वर्ग में मिलेंगे बस उसी दिन से दमाद दारू पीने लगा, कुल मिलाकर दुनिया के सारे बुरे काम करने लगा... कुछ भी हो जाए, स्वर्ग नहीं जाना है... मतलब नहीं जाना है.....
बॉयफ्रेंड- जानू कहां गायब थी 3 घंटे से? गर्लफ्रेंड- मॉल गई थी बेबी, शॉपिंग करने. बॉयफ्रेंड- अच्छा जानू, क्या-क्या लिया? गर्लफ्रेंड- बेबी, एक हेयर बैंड और 45 सेल्फी.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.