शादी की सालगिरह को क्यों बताया रैगिंग? वजह जानकर जोर से हंसेंगे आप
पत्नी- ये रैगिंग किसे कहते हैं? पति - ये जो तुम हर मैरिज एनिवर्सरी, करवाचौथ और जन्मदिन पर जबरदस्ती गिफ्ट मांगती हो ना, उसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं.
जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हो?महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं.जज- वो कैसे ?महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैंऔर जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो कान की मशीन निकाल देते हैं.
लड़का- मैं उस लड़की से शादी करुंगा, जो मेहनती हो, सादगी से रहती हो, घर को संवारकर रखती हो, आज्ञाकारी हो. प्रेमिका- मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण मेरी नौकरानी में हैं.
एक भिखारी को 100 का नोट मिला वो फाइव स्टार होटल में गया और भरपेट खाना खाया 1500 रुपये का बिल आया, उसने मैनेजर से कहा, पैसे तो नहीं हैं मैनेजर ने पुलिस के हवाले कर दिया भिखारी ने पुलिस को 100 का नोट दिया, और छूट गया इसे कहते हैं बिना एमबीए के फाइनेन्सियल मैनेजमेन्ट.
टीचर- कल क्यों नहीं आया? चिंटू- नहीं बताऊंगा टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता, चिंटू- Valentine Day पर गर्लफ्रेंड के साथ था, टीचर- इतना छोटा होकर भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ? चिंटू- आपकी बेटी.
सेल्समैन - सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या? रवि - नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड प्यार नहीं करते. आज पाउडर लगा देंगे, तो कल परफ्यूम मांगेगा. जवाब सुनकर सेल्समैन बेहोश.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.