16 Jan 2024

जब शादी के लिए लड़की देखने गया तोतला लड़का... पढ़ें सोशल मीडिया पर Viral Jokes

पत्नी पति से- अजी सुनते हो, पड़ोस की पिंकी को मैथ्स में 100 में से 99 नंबर मिलें हैं. पति- अच्छा, तो 1 नंबर कहां गया? पत्नी- अपना बेटा ले के आया है!!

पत्नी- उठो सुबह हो गई! पति- आंख नहीं खुल रही है, ऐसा कुछ बोलो कि नींद गायब हो जाए. पत्नी- रात में जिस जानू से चैट कर रहे थे, वो मेरी दूसरी ID है. अब बेचारे पति को 3 दिन से नींद नहीं आ रही.

एक दोस्त दूसरे दोस्त से बोला- गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया. अब गाड़ी को और आगे नहीं ले जा सकते. दूसरा दोस्त- कोई बात नहीं. गाड़ी को रिवर्स गियर में लगाओ..घर वापस चलते हैं.

पहला दोस्त- तुझे मुझसे जो मांगना है मांग ले… तुझे सब मिलेगा! दूसरा दोस्त- पैसा !! पहला दोस्त- पैसे को साइड में रख यार…. इसके अलावा मांग जो मांगना है. दूसरा दोस्त- तेरे साइड में रखे हुए पैसे...

मां अपने तोतले बेटे से बोली- बेटा आज हम जहां लड़की देखने जा रहे हैं, तुम वहां बोलना मत, वरना ये लोग भी मना कर देंगे. बेटा- थीत है. लड़की वालों के घर जब लड़की चाय लेकर आई तो लड़का चाय पीते ही बोला- दलम है दलम है. लड़की तुरंत बोली- ओए फूत माल, फूत माल!

पहला दोस्त- यार तू फोन पर किस से छुप-छुपकर आशिकी कर रहा है ? दूसरा दोस्त- बीवी से पहला दोस्त- तो इसमें छुपाना कैसा. बीवी से खुले में चौड़ा होकर बात कर ना ! दूसरा दोस्त- तेरी बीवी है !!

दो दोस्त शराब पीकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे. पहला- हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं. दूसरा- अरे सीढ़ियां तो ठीक हैं, मैं तो इस बात पर हैरान हूं कि पकड़ने के लिए रेलिंग कितनी नीचे लगी हुई हैं.