लड़की देखने गए लड़के ने पूछा- अंग्रेजी चलेगी न? जवाब सुनकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी
लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया. उसने सोचा क्यों न लड़की से अंग्रेजी में बात करूं? उसने लड़की से पूछा- इंग्लिश चलेगी ना? लड़की- जी प्याज और नमकीन साथ हो तो देशी भी चलेगी.
पत्नी - अजी तुम गोवा जा रहे हो तो मुझे अपने साथ क्यों नहीं ले जाते? पति- अरे पगली, कोई होटल जाता है तो टिफिन साथ ले जाता है क्या.
महिला - बाबा, मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है. कोई उपाय बताओ. बाबा - बेटा, शनिवार को फेसबुक और रविवार को व्हाटसएप का उपवास रखो, पहले जैसा प्रेम आ जाएगा.
दादी को गीता पढ़ते देख पोते ने अपनी मां से पूछा- मां दादी कौन सी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं?
मां - बेटा ये फाइनल ईयर की तैयारी कर रही हैं.
पेपर देते समय एक छात्र बिल्कुल चुप बैठा था, टीचर- तुम परेशान क्यों हो ? छात्र चुप रहा. टीचर- क्या तुम पैन भूल गए? छात्र फिर चुप रहा. टीचर- क्या हुआ रोल नम्बर भूल गए? छात्र- अरे नहीं, गलत सब्जेक्ट की पर्चियां ले आया.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.